Mangal Gochar 2024: मिथुन राशि में युद्ध और क्रोध के कारक मंगल का गोचर क्या फल लेकर आ रहा है
ग्रहों का सेनापति मंगल जल्द ही अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मंगल का यह राशि परिवर्तन विशेष होगा.
इस समय मंगल वृषभ राशि में विराजमान हैं. मंगल का वृषभ राशि में 12 जुलाई, शुक्रवार को आए थे, ग्रहों के सेनापति का अगला गोचर मिथुन राशि में होगा.
मिथुन राशि में मंगल का गोचर 26 अगस्त 2024, सोमवार को होने जा रहा है. इस दिन दोपहर 3.40 मिनट पर यह गोचर होगा. मंगल इस राशि में अगले 55 दिन तक रहेंगे.
मंगल ग्रह को ऊर्जा, युद्ध, क्रोध का कारक माना जाता है.इस दौरान मेष राशि वालों को लाभ हो सकता है. मेष राशि मंगल की राशि है इस दौरान परिवार में चल रही अनबन समाप्त होगी. रिश्तों में सुधार आएगा. बिजनेस और स्वयं में विकास होगा.
कुंभ राशि वालों को इस दौरान सफलता हाथ लगेगी. अगर आप अपनी पसंद से शादी करना चाहते हैं तो आपको घर वालों की सहमति हासिल होगी. परिवार में खुशियों का आगमन होगा. करियर में ग्रोथ होगी.