Makar Sankranti 2026: बिजनेस में मुनाफे के लिए मकर संक्रांति पर करें तिल का ये उपाय, राजेश को भी हुआ था लाभ
व्यापार में तरक्की रुक गई है तो मकर संक्रांति के दिन जल में तिल डालकर पितरों का तर्पण करें. मान्यता है संक्रांति पर पितृ पूजा करने वालों को सभी रुके कार्य परे होते हैं और जीवन में स्थिरता आती है. राजेश (बदला हुआ नाम) ने भी पितरों को संतुष्ट करने के लिए ये उपाय अपनाया, पितरों के आशीर्वाद से उसका जीवन खुशहाल हुआ.
अगर आपके बिजनेस को किसी की नजर लग गई है, अच्छा चलता व्यापार अचानक से बंद होने की कगार पर आ गया है तो मकर संक्रांति के दिन अपने कार्यस्थल पर तिल से हवन करें.
मकर संक्रांति के दिन तिल के तेल का दीपक भगवान शनि के मंदिर में जलाएं. मान्यता है कि इससे कुंडली से शनि दोष का प्रभाव कम होता है और आर्थिक परेशानी दूर होती है.
मकर संक्रांति के दिन काले तिल के साथ गुड़ और गेहूं का दान करें. मान्यता है इससे माता लक्ष्मी और सूर्य देव की कृपा बरसती है. आरोग्य और धन प्राप्त होता है.
मकर संक्रांति 14 और 15 जनवरी दोनों दिन मनाई जा रही है, ऐसे में आप दोनों दिन पूजा, दान और उपाय कर सकते हैं.