Maharana Pratap Jayanti 2024: महाराणा प्रताप जयंती आज, जानें इस दिन का महत्व
वीर पुरुष महाराणा प्रताप जी की जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है. इनको मेवाड़ का शेर के नाम से जाना जाता है.
महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा थे. जिन्होंने मुगलों के खिलाफ हल्दीघाटी की लड़ाई लड़ी थी.जहां उन्होंने वीरता और दृढ़ संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन किया.
हर साल 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है. साल 2024 में महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई जा रही है.
बचपन से ही कौशल, घुड़सवारी में निपुण, तेज और हथियार चलाने की कठोर शिक्षा प्राप्त थी. उनके बल मुगलों के आगे झुका नहीं बल्कि उनको उल्टे पांव वापस भेज दिया.
महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक अपनी वफादारी के लिए प्रसिद्ध है. उसके अपने जीवन की परवाह किए बिना अपने मालिक की जान बचाई.
वीरता की गाथा है, मेवाड़ की धरती, जहां जन्मे थे प्रताप, वीर पुरुष महान. हल्दीघाटी में जंग, जिसका इतिहास गौरवमय, मुगलों से लड़े, हार नहीं मानी कभी.