Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संगम स्नान के बाद या पहले कब करनी चाहिए शिव की पूजा
महाकुंभ के कुछ अंतिम दिन शेष बचे हैं. लेकिन अगर आप भी महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं तो इन बातों का विशेष ख्याल रखें और उनका पालन अवश्य करें.
महाकुंभ में स्नान के बाद शिव पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा करने से आध्यात्मिक शुद्धि मिलती है और साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है.
महाकुंभ में संगम तट पर स्नान के बाद भगवान शिव की आराधना जरुर करनी चाहिए. स्नान के बाद आप रेत से शिवलिंग स्थापित करें.
इस रेत से स्थापित शिवलिंग पर त्रिवेणी संगम गंगा, यमुना और सस्वती का पवित्र जल अर्पित करें या महादेव का अभिषेक करें.
अगर आप शिवलिंग स्थापित नहीं कर पा रहे तो कुंभ क्षेत्र में बने शिव मंदिरों में जाकर महादेव के दर्शन करने चाहिए. ऐसा करने से पापों का प्रायश्चित होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
साथ ही आप जरुरतमंद लोगों को दान कर सकते हैं. इस दौरान अन्न का दान, भोजन का दान, वस्त्र का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है.