Lohri 2024: क्यों मनाया जाता है लोहड़ी का पर्व, जानें इस पर्व का महत्व
लोहड़ी का पर्व साल का पहला मुख्य पर्व है. इस पर्व को सिख और पंजाबी समाज के लोग मु्ख्य रुप से मनाते हैं. लोहड़ी पौष के महीने में आती है. इस माह में सूर्य की उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
साल 2024 में लोहड़ी का पर्व 14 जनवरी, रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व होता है. इस पर्व को घर परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं.
लोहड़ी के दिन अग्नि के चारों ओर चक्कर लगाते हैं और भगवान और देवताओं का शुक्रिया जाता है.इस दिन लोहड़ी के गीत गाकर और नाच गाकर लोग इस पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं.
इस दिन मूंगफली और रेवड़ी और मक्का को अग्नि में डाला जाता है. लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन पंजाब में दुल्ला भट्टी का गीत भी विशेष तौर पर गाया जाता है.
लोहड़ी का पर्व किसानों के लिए एक बड़ा पर्व है. इस दिन सूर्यदेव और अग्नि देव दोनों की उपासना की जाती है. किसान इस दिन अच्छी फसल की कामना करते हुए ईश्वर को नमन करते हैं. लोहड़ी के दिन से फसल की कटाई शुरु की जाती है.