Shukrawar Upay: मां लक्ष्मी को यह भोग है अतिप्रिय,शुक्रवार के दिन ये भोग लगाने से नहीं होती धन की कमी
शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का प्रिय दिन माना गया है. इस दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए आप मां लक्ष्मी जी को उनका प्रिय भोग जरुर लगाएं.
मां लक्ष्मी को सफेद चीज का भोग लगाना चाहिए. सफेद रंग मां लक्ष्मी को अति प्रिय है. शुक्रवार के दिन अगर आप लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो आप मां को खीर का भोग जरुर लगाएं. खीर मां लक्ष्मी को अति प्रिय हैं.
मां लक्ष्मी जी के लिए शुक्रवार के दिन जब खीर बनाएं तो उसमें किशमिश, चारोली, मखाने और काजू जरुर मिलाएं.
साथ ही मां लक्ष्मी को हलवे का प्रसाद बहुत प्रिय है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के लिए हलवे में प्रसाद देसी घी में बनाएं.
अगर आप हलवे, खीर का प्रसाद नहीं बना पा रहें तो मां लक्ष्मी जी को नारियल चढ़ाएं. नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. ये मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. साथ ही बताशे भी मां लक्ष्मी जी को अति प्रिय है. आप बताशे का भी भोग लगा सकते हैं.