Bada Mangal 2024: आज आखिरी बड़ा मंगल पर करें इन चीजों का दान, सालभर बनी रहेगी हनुमान जी की कृपा
आखिरी बड़ा मंगल पर मिट्टी के घड़े का दान करें, मान्यता है इससे जीवन में अधूरी इच्छाओं की पूर्ति होती है. रुके हुए कार्यों को गति मिलती है.
बड़ा मंगल के दिन किसी हनुमान मंदिर में बूंदी के लड्डू आमजनों को बांटे, जरुरतमंदों को दान करें. मान्यता है इसके प्रभाव से करियर में ऊंचाईंयां प्राप्ति होती है.
गुड़ का दान करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति और मंगल की स्थिति मजबूत होती है. बड़ा मंगल पर गरीबों को कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होता है.
घी का दान करने से व्यक्ति संतान सुख पाने में सक्षम होता है. बड़ा मंगल पर घी का दान करने से निसंतान दंपत्ति के संतान पाने की कामना पूरी होती है.
बड़ा मंगल पर हनुमानजी को चोला अर्पित करें और जरूरतमंदों लोगों को लाल कपड़े का दान करना चाहिए. इससे बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है.
बड़ा मंगल के दिन सुबह 08.53 मिनट से शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है, इसकी समाप्ति दोपहर 02.07 पर होगी.