Lakshmi Narayan Yog 2024: लक्ष्मीनारायण योग बनने से तुला राशि के साथ इन राशि वालों की भी कटेगी चांदी
सभी ग्रह एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते हैं, जिस कारण एक ग्रह की युति दूसरे ग्रह के साथ होती है. ग्रहों की युति से शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता है.
ज्योतिष के अनुसार 10 अक्टूबर को तुला राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति से लक्ष्मीनारायण योग का निर्माण होगा, जोकि बहुत शुभ योग माना जाता है.
दरअसल 18 सितंबर को शुक्र का गोचर तुला राशि में हो चुका है. इसके बाद 10 अक्टूबर 2024 को बुध भी तुला राशि में आएंगे. ऐसे में तुला राशि में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मीनारायण योग बनेगा, जोकि 13 अक्टूबर तक रहेगा. इसके बाद शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
तुला राशि में बनने वाले इस शुभ राजयोग का लाभ तुला समेत अन्य तीन राशियों को भी मिलने वाला है. इस राजयोग के निर्माण होने के इन राशियों की किस्मत चमक जाएगी और लक्ष्मीजी (Lakshmi ji) का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आइये जानते हैं किन राशियों को होगा इस राजयोग से लाभ.
तुला राशि (Libra): आपकी राशि के लग्न भाव में ही इस शुभ योग का निर्माण होने वाला है. इसलिए आपके लिए 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर का समय गोल्डन पीरियड कहलाएगा. इस दौरान सुख-समृद्धि में अपार वृद्धि होगी और प्रेम व वैवाहिक जीवन में भरपूर आनंद रहेगा. व्यापारी और नौकरीपेशा वालों को धन संबंधी कोई परेशानी नहीं होगी.
मकर राशि (Capricorn): आपकी राशि के कर्म भाव में लक्ष्मीनारायण योग का निर्माण होगा, जोकि आपके लिए लाभाकारी साबित होगा. इस समय सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और आप खूब तरक्की करेंगे. धन के साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.
कुंभ राशि (Aquarius): आपकी राशि से नौवें भाव में लक्ष्मी नारायण योग बनेगा, जो आपकी सोई किस्मत को जगा देने वाला साबित होगा. लंबे समय से रुके काम इस समय आसानी से पूरे हो जाएंगे. नए कार्य की शुरुआत के लिए भी समय शुभ रहेगा.