Khatu Shyam: घर में खाटू श्याम की मूर्ति रखने से क्या होता है?
खाटू श्याम को लेकर भक्तों में इतनी आस्था है कि लोग उन्हें हारे का सहारा कहते हैं और घर में उनकी मूर्ति स्थापित करते हैं. ध्यान रखें कि बाबा श्याम की मूर्ति घर में पवित्र स्थान प रखें.
खाटू श्याम जी की मूर्ति घर में रखने वालों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है क्योंकि ये श्रीकृष्ण के रूप माने जाते हैं. इनकी कृपा से जीवन में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता ऐसी मान्यता है.
बाबा श्याम की मूर्ति घर में स्थापित करते हैं तो रोजाना उनकी विधि विधान से पूजा करें. खासकर एकादशी वाले दिन बाबा को भोग लगाएं, सुंगधित इत्र, गुलाब, धूप, दीप से आरती करें.
अगर आप घर में बाबा श्याम की मूर्ति लाना चाहते हैं तो एकादशी का दिन इसके लिए शुभ है. विधि विधान से उनकी स्थापना करें, पूजन करें और भजन-कीर्तन करते हुए बाबा की प्रतिमा को स्थापित करें.
खाटू श्याम जी को गाय के दूध से बनी मिठाइयां और खीर चूरमा अत्यधिक पसंद है. कहते हैं जो लोग सच्चे मन से बाबा श्याम की पूजा करते हैं उनकी मुरादें शीघ्र पूरी होती है.
खाटू श्याम को भगवान कृष्ण ने कलयुग में अपने नाम से पूजे का वरदान दिया था और कहा था तुम्हारे दर्शन करने से सभी लोगों ने दुःख-दर्द दूर हो जाएंगे.बाबा श्याम की मूर्ति घर में स्थापित करते हैं तो रोजाना उनकी विधि विधान से पूजा करें. खासकर एकादशी वाले दिन बाबा को भोग लगाएं, सुंगधित इत्र, गुलाब, धूप, दीप से आरती करें.