Kharmas 2024: साल में कितनी बार लगता है खरमास, क्यों नहीं किए जाते हैं शुभ काम
मार्च के महीने में खरमास लगने वाला है. मार्च का महीना बहुत महत्वपूर्ण है. इस माह में 14 मार्च से खरमास लगने वाला है.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो साल में दो बार खरमास लगता है. जब सूर्य गुरु बृहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं, तो खरमास लगता है. ऐसा आमूमन अप्रैल और दिसंबर के महीने में होता है.
14 मार्च,2024 बृहस्पतिवार के दिन 12.46 मिनट पर में सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ खरमास आरंभ हो जाएगा और 13 अप्रैल 2024 तक खरमास चलेगा.
इस दौरान कोई शुभ या मांगलिक काम नहीं किए जाते. इस दौरान ध्यान, जप, तप का बहुत ज्यादा महत्व माना जाता है. खरमास के दौरान भगवान सूर्य और भगवान विष्णु की पूजा करने से शांति और समृद्धि मिलती है.
खरमास के महीने को धैर्य, अहिंसा और भक्ति के लिए उपयुक्त माना जाता है. इसलिए इसे नारायण का महीना कहते हैं.
इसके बाद सूर्य जब इन राशियों से निकलकर आगे बढ़ जाता है तो खरमास खत्म हो जाता है. ज्योतिष की मान्यता है कि खरमास में सूर्य देव अपने गुरु बृहस्पति के घर में रहते हैं और गुरु की सेवा करते हैं.