Ketu Gochar 2025: केतु का गोचर किन राशियों के लिए ला रहा बुरा समय
केतु हर 18 महीने में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. 18 मई 2025 को केतु प्रातः 4:30 बजे सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा.
केतु गोचर के दौरान कुंभ राशि वाले निवेश करने से बचें, व्यापार में जोखिम उठाना आपके लिए ठीक नहीं होगा. पढ़ाई से मन भटकेगा, नौकरीपेशा लोग जॉब बदलने से पहले कई बार सोचें.
केतु के मेष गोचर परिवार में मनमुटाव और अनबन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा. आर्थिक संकट आ सकता है और सौदों में घाटा हो सकता है.
लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. मानसिक तनाव आपको परेशान करेगा. अगर आप इस समय कोई संपत्ति बेचने या किराए पर देने की सोच रहे हैं तो यह समय ठीक नहीं. सेहत का ध्यान रखें नहीं तो बीमारी के कारण अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ेंगे.
व्यक्ति कानूनी मामलों में फंसजाता है.
केतु के कमजोर होने पर व्यक्ति को आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और साथ ही व्यापारियों को भी घाटा होता है. इसके अशुभ प्रभाव के कारण आपके हाथ से कई अच्छे अवसर निकल जाते हैंa