Lakshmi ji: मां लक्ष्मी की चाहिए कृपा, तो घर पर जरूर रखें ये 5 चीज
मोरपंख: घर के मंदिर में मोर का पंख रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. जिस घर पर मोर का पंख होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और मां लक्ष्मी भी ऐसे घर पर वास करती हैं.
कमल का फूल: मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है और इसी फूल पर मां लक्ष्मी विराजित रहती हैं. इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा में उन्हें कमल का फूल जरूर चढ़ाया जाता है. आप प्रतिदिन मां लक्ष्मी की पूजा में कमल का फूल जरूर चढ़ाएं.
गंगाजल: हिंदू धर्म में गंगाजल को पवित्र जल माना गया है. इसलिए यह सालों-साल खराब नहीं होता है. घर पर गंगाजल जरूर रखें और समय-समय पर इससे पूरे घर में छिड़काव करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
दक्षिणावर्ती शंख: पूजाघर में दक्षिणावर्ती शंख रखना बहुत शुभ माना जाता है. इस शंख का संबंध मां लक्ष्मी से होता है. इसलिए जिस घर पर दक्षिणावर्ती शंख होता है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. वहीं शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख से मां लक्ष्मी का अभिषेक भी करें.
श्रीयंत्र: पूजाघर में श्रीयंत्र भी रखना चाहिए. श्रीयंत्र का संबंध भी मां लक्ष्मी से होता है. आप शुक्रवार के दिन लाल कपड़ा बिछाकर श्रीयंत्र पूजाघर में स्थापित कर सकते हैं.