Kedar Yog: दो दिन बाद बन रहा है केदार योग, 500 साल बाद बनने वाला ये योग इन राशियों की सोई किस्मत जगा सकता है
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह, गोचर और कई दुर्लभ योगों का खास महत्व माना जाता है. कई ऐसे दुर्लभ योग होते हैं जो कई सौ सालों बाद बनते हैं और इसका बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. इन्हीं में से एक है केदार योग.
23 अप्रैल 2023 को केदार योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष में इसे बहुत दुर्लभ माना गया है. यह योग कई सालों पर बनता है और इस बार भी यह करीब 500 सालों बाद बनने वाला है. सभी योगों में इसे बहुत शुभ माना जाता है.
जो लोग पहले से इस योग में जन्म लेते हैं उन लोगों के जीवन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहती है. यह लोग अपनी मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल कर लेते हैं. इस योग में जन्मे लोग बुद्धिमान और पराक्रमी होते हैं. समाज में यह लोग मान- सम्मान हासिल करते हैं.
23 अप्रैल को बन रहे इस योग में मेष राशि में बुध, सूर्य, गुरु और राहु विराजमान रहेंगे, वृषभ में चंद्र और शुक्र, कुंभ में शनि और मिथुन में मंगल विराजमान रहेंगे. यह शुभ योग कुछ राशियों का भाग्य चमकाने वाला है.
मेष राशि- आपकी कुंडली के प्रथम भाव में सूर्य, बुध, गुरु और राहु की युति होगी. केदार योग के निर्माण का आपको विशेष लाभ होगा. इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. इस दौरान आप कोई नया काम भी शुरु कर सकते हैं.
सिंह राशि- यह केदार योग आपको नौकरी में पदोन्नति दिलाएगा. व्यापार में अचानक से आपका मुनाफा बढ़ सकता है. इतना ही नहीं जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा. साझेदारी के व्यापार में आपको लाभ भी होगा. यह योग आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होगा.
धनु राशि- केदार योग के प्रभाव से आपकी आय में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबध मजबूत होंगे. इतना ही नहीं लंबे समय से चल रहे आपके कोर्ट- कचहरी के मामले भी जल्द सुलझ जाएंगे. आपकी सेहत में भी पहले से सुधार होगा. आपके नौकरी, करियर और शिक्षा में उन्नति होगी साथ ही निवेश से भी आपको लाभ मिलेगा.
मकर राशि- केदार योग के प्रभाव से आपके जीवन में बहुत सुख आने वाला है. आप भूमि, भवन या वाहन खरीद सकते हैं. किसी कानूनी विवाद से भी आपको छुटकारा मिलेगा साथ ही आप अपने शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त करेंगे. संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी.