Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर 21 मिनट तक रहेगी भद्रा, जान लें समय, सुहागिनें न करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र में भद्रा को अशुभ माना जाता है, कहते हैं कि भद्रा शुभ कार्य में विघ्न डालती है, इस साल करवा चौथ के दिन 20 अक्टूबर भद्रा 21 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा.
करवा चौथ के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 20 अक्तूबर 2024 की शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा. ये मुहूर्त शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.
करवा चौथ के दिन भद्रा सुबह 06 बजकर 24 मिनट से सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. करवा चौथ व्रत की शुरुआत में ही भद्रा काल लग जाएगा. ऐसे में व्रती सूर्योदय से पहले स्नान कर सरगी ग्रहण कर लें और व्रत का संकल्प ले लें. ऐसे में भद्रा काल के शुरू होने से पहले ही व्रत का आरंभ हो जाएगा.
करवा चौथ व्रत वाले दिन सुहागिनें अपने श्रृंगार में सफेद और काले रंग की वस्तु का इस्तेमाल न करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. साथ ही भद्रा काल के दौरान कोई संपत्ति या व्यापार की शुरुआत या निवेश न करें.
वैसे तो भद्रा पूजा के समय नहीं है लेकिन चूंकि ये पर्व सुहाग से जुड़ा है ऐसे में जिन महिलाओं को भद्रा का डर सता रहा है वो ये 12 नामों के लेकर व्रत की शुरुआत कर सकती है. इसमें धन्या, महारुद्रा, कुलपुत्रिका, दधीमुखी, खरानना, भैरवी, महाकाली, असुरक्षयकाली, भद्र, महामारी, विष्टि, कालरात्रि नाम शामिल है.
करवा चौथ व्रत सुहाग की सलामती और पति की दीर्धायु के लिए मंगलमय बताया गया है. इसके प्रभाव से वैवाहिक जीवन में आने वाली बाधाएं खत्म होती हैं.