Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर जो पति पत्नी के लिए व्रत रखते हैं वे उनके लिए क्या है नियम
करवा चौथ 16 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती है और रात में चांद देखने के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करती है. आज के दौर न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत करने लगे हैं.
आज के जमाने में करवा चौथ पर पति भी पत्नी की खुशहाली, लंबी उम्र के लिए व्रत रखते हैं, कहते हैं इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन भी खुशहाली आती है.
करवा चौथ पर महिलाएं तो निर्जला व्रत कर लेती हैं लेकिन पुरुष निर्जल व्रत न करें, क्योंकि पतियों को व्रत करने की आदत कम होती है, ऐसे में व्रत टूट भी सकता है. सजल व्रत का ही संकल्प लें.
पति ने व्रत रखा है तो उसे पत्नी के साथ बैठकर व्रत कथा पढ़नी व सुननी चाहिए. क्योंकि बिना व्रत कथा कोई भी व्रत या पूजा अधूरा माना जाता है.
करवा चौथ के दिन पुरुष भी काले रंग के वस्त्र न पहनें. पूजा में पत्नी के साथ बैठें. चंद्रोदय के समय चंद्रमा से अपनी कामना करें.
करवा चौथ के दिन जिन पतियों ने व्रत रखने का विचार किया है वह इस दिन किसी को भी कठोर शब्द न बोलें. पत्नी से विवाद न करें. साथ ही पत्नी के साथ ही व्रत खोलें.