Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर इन 5 चीजों का दान करने से प्रसन्न होती है लक्ष्मी जी
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा इसके लिए सबसे अच्छा दिन है. पूर्णिमा पर दिया दान कभी न खत्म होने वाला देता है.
कार्तिक पूर्णिमा पर सफेद चीज दूध, दही, घी, शक्कर, चावल का दान करें. ठंड के मौसम में घी का दान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. साथ ही शुक्र के शुभ प्रभाव से जातक के धन में वृद्धि होती है.
पति की लंबी आयु और संतान की तरक्की के लिए कार्तिक पूर्णिमा पर श्रृंगार की वस्तु का दान करें. सुहागिनों को हरी चूड़ी, साड़ी, सिंदूर, बिंदी आदि दान में दें.
कार्तिक पूर्णिमा पर फल का दान करने से स्वास्थ्य लाभ होता है और यह दान करने से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन अन्न का दान महादान माना गया है. इस शुभ दिन पर अन्न का दान करने से व्यक्ति के घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है.
तरक्की में बाधा आ रही है या फिर मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही, धन अटका हुआ है तो कार्तिक पूर्णिमा पर जरुरतमंदों को गुड़ का दान करें. इससे दरिद्रता दूर होती है. सारी अड़चने खत्म होती है.