Kartik Maas 2023: कार्तिक मास में तुलसी पूजा का महत्व जानें, दूर होंगी आर्थिक मुश्किलें
कार्तिक मास 29 अक्टूबर 2023, रविवार से शुरु होने वाला है. इस मास में तुलसी का विशेष महत्व है. कार्तिक मास भगवान विष्णु और तुलसी जी को समर्पित मास है. इस पवित्र महिने का समापन 27 नवंबर 2023 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगा.
कार्तिक मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है.इस मास में तुलसी पूजा और विष्णु जी की पूजा करना सवोत्तम माना गया है. कार्तिक मास में आर्थिक समस्या का अगर सामना कर रहे हैं तो तुलसी पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.
कार्तिक मास में तुलसी जी पर जल अर्पित करना बेहद ही शुभ माना गया है. इन दिनों में रोजाना सुबह उठकर स्नान कर के तुलसी पर जल जरुर अर्पित करें.
कार्तिक मास में रोज सुबह शाम तुलसी जी पर दिया जरुर जलाएं. तुलसी पर दीपक शाम 5 से 7 के बीच में जलाएं. साथ ही तुलसी के गमले पर स्वास्तिक का चिन्ह जरुर बनाएं.
तुलसी पर दीपक जलाते समय इस मंत्र का जाप जरुर करें. - शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।