Kajari Teej 2025: महिलाओं को कजरी तीज पर नहीं करने चाहिए ये 4 काम, वैवाहिक जीवन में बढ़ता है तनाव
कजरी तीज के दिन स्त्रियों को काले और सफेद रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए, साथ ही व्रत के दिन क्रोध न करें. नकारात्मक लोगों और चीजों से परहेज करें.
कजरी तीज व्रत करने वाली स्त्रियों को बाल नहीं धोना चाहिए, न ही नाखून काटें. दोपहर में सोएं नहीं, इससे दोष लगता है. गृह क्लेश हो सकता है.
जो स्त्रियां कजरी तीज में नीमड़ी की पूजा करती हैं वो इस दिन नीम की डाली न तोड़े एक दिन पहले ही इसे तोड़कर रखें. कहते हैं इस दिन नीमड़ी तोड़ने पर पाप के भागी बनते हैं.
कजरी तीज व्रत का पारण समय से पहले करने पर व्रत अधूरा माना जाता है. व्रत पारण से पहले कन्याओं को खाना खिलाएं, जरुरतमंदों को कुछ दान दें. इस दिन घर के द्वार पर कोई पशु-पक्षी या गरीब व्यक्ति आए तो उसे बिना कुछ दिए जाने ने दें.
पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इस दिन स्त्रियां ऊं गौरीशंकराय नम ऊं ऊमा महेश्वराय नम: मंत्र का जाप करें. पूजा के समय शिव जी को तुलसी न चढ़ाएं.
कजरी तीज के दिन घर के किसी भी बुजुर्ग, पति का अपमान नहीं करना चाहिए. घर का माहौल खुशनुमा रहे ऐसा व्यवहार करें, किसी बात को लेकर विवाद न करें, इससे व्रत फलित नहीं होता है.