Jitiya Vrat 2023: जितिया व्रत में कभी न करें ये गलतियां, निष्फल हो जाएगा व्रत
व्रत के दौरान मन, वचन और कर्म की शुद्धता आवश्यक है. ये व्रत निर्जला रखा जाता है, ऐसे में अगर स्वास्थ संबंधी परेशानी है तो व्रत न रखकर सिर्फ पूजा कर लें. बीच में व्रत टूटना शुभ नहीं माना जाता है.
जितिया व्रत में पूजा के दौरान विशेष रूप से सरसों का तेल और खली चढ़ाई जाती है. मान्यता है कि इससे संतान को पूरे साल किसी की बुरी नजर नहीं लगती है और वह निरोगी रहता है.
जितिया व्रत नहाय खाय से शुरू होता है. ध्यान रखें इस दिन नमक युक्त भोजन न करें. मीठा खाएं. सादा भोजन करें.
जितिया व्रत रखने वाली महिलाएं व्रत के दौरान नुकीली वस्तु का इस्तेमाल न करें. चाकू-कैंची से फल, सब्जी न काटें. जो महिलाएं व्रत में लाल या पीला धागा पहनती हैं. वह पूजा के कुछ दिन बाद इसे शुभ मुहूर्त देखकर उतारें.
जितिया व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन किसी को भूलकर भी अपशब्द नहीं कहना चाहिए और न ही किसी के लिए मन में गलत विचार लाने चाहिए. साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करें.