Jesus Miracles: अंधे को आँखे तो कभी पानी से शराब, यीशु के हैरान करने वाले चमत्कार
एक बार यीशु कबीले पर अपने अनुयायियों के साथ थे, सभी ने भोजन कर लिया था, तभी कुछ लोग उनके मिलने के लिए वहां आ गए. यीशु ने अनुयायी से पूछा इनके लिए भोजन बचा है, अनुयायी ने बताया की बस एक रोटी और एक मछली है.
यीशु ने उस रोटी के 4 टुकड़े किए और उनसे मिलने आए लोगों को भोजन के लिए वही दे दिया. हैरान करने वाली बात है कि सभी लोगों के खाने के बाद भी रोटी के उतने टुकड़े बचे थे जो यीशु ने किए थे.
बाइबल के अनुसार एक बार यात्रा के दौरान ईसा मसीह को जन्म से अंधा एक व्यक्ति मिला. उसकी पीड़ा देखने के बाद यीशु ने मिट्टी से एक लेप बनाया और उस व्यक्ति की आंखों पर लगा दिया और कहा की अब इसे शीलोह के कुंड में धो लो. यीशु के इस चमत्कार के बाद उस व्यक्ति की आंखों को रोशनी मिल गई, वह सबकुछ देखने लगा.
इसके बाद इसका थोड़ा सा पानी वहां के प्रधान को पिलाया. ये पानी दाखरस बन चुका था. यीशु के इस चमत्कार का संदेश शराब बनाना नहीं बल्कि ये था कि वह अधूरी पड़ी व्यवस्था पूरी करने आए हैं
बाइबल के अनुसार गलील के काना नगर में एक विवाह के दौरान मेहमानों के लिए दाखरस(शराब) कम पड़ गई थी. परिवार को शर्मिंदा होने से बचाने के लिए मां मरियम ने यीशु से मदद मांगी. मां के बार बार कहने पर यीशु ने वहां पड़े 6 घड़ों में पानी भरने के लिए कहा.