Jaya Ekadashi 2024: जया एकादशी पर बन रहा है बेहद शुभ योग, इन 4 राशियों पर बरसेगी विष्णु भगवान की कृपा
हिंदू धर्म में जया एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. जया एकादशी का व्रत बहुत ही फलदायी माना जाता है. इस एकादशी को सभी पापों का नाश करने वाली एकादशी कहा जाता है.
इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार जया एकादशी 20 फरवरी को मनाई जाएगी. जया एकादशी के दिन कई ऐसे शुभ योग बन रहे हैं.
इस दिन त्रिपुष्कर योग, प्रीति योग, आयुष्मान योग और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है. इन शुभ योग का विशेष लाभ कुछ राशि के लोगों को मिलने वाला है. इन राशियों पर भगवान विष्णु की कृपा बरसने वाली है.
कर्क राशि- कर्क राशि के लोगों को इन शुभ योग का विशेष लाभ मिलने वाला है. इस अवधि में आपके विदेश यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं. खासतौर से छात्रों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. सरकारी नौकरी मिलने के भी योग हैं. इस दौरान आपके सारे अटके हुए काम पूरे होंगे.
सिंह राशि- जया एकादशी पर बन रहा शुभ संयोग सिंह राशि के जीवन में खुशहाली लेकर आएगा. आप कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. इसका लाभ आपको आगे चल कर मिलेगा. कार्यस्थल पर आपके काम से लोग प्रभावित होंगे. ग्रहों की दशा आपके लिए अनुकूल रहेगी. आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे.
धनु राशि- इस राशि के जो लोग व्यापारिक क्षेत्र में हैं, उन्हें इन शुभ संयोगों का खूब लाभ मिलेगा. नौकरी कर रहे लोगों के भी तरक्की के अवसर बनेंगे. धन लाभ मिलेगा. यह समय आपके लिए सुखद साबित होगा. कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं, जिससे लाभ मिलेगा.
मीन राशि- मीन राशि के लोगों के लिए यह भी यह शुभ योग फलदायी रहने वाला है. इस अवधि में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आर्थिक तौर पर चल रही आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. आपके आय के नए स्रोत खुलेंगे. व्यापार क्षेत्र में लाभ मिलेगा. आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी.