January Grah Gochar 2024: जनवरी 2024 में सूर्य, शुक्र, बुध का गोचर, इन 4 राशियों का चमका देगा भाग्य, कटेगी चांदी
बुध मार्गी 2024 - 2 जनवरी 2024, मंगलवार को सुबह 08:36 मिनट पर बुध मार्गी हो रहे हैं. अभी बुध वृश्चिक राशि में विराजमान हैं.
बुध गोचर 2024 - 7 जनवरी 2024 रविवार को रात 09.32 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करें. बुध का राशि परिवर्तन कन्या, वृषभ राशि वालों को करियर में लाभ देगा.
सूर्य गोचर 2024 - 15 जनवरी 2024 को प्रात: 02.54 पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन मकर संक्रांति भी मनाई जाएगी.
शुक्र गोचर 2024 - 18 जनवरी 2024 को रात 09.05 मिनट पर सौंदर्य, धन, विलासता के कारक शुक्र धनु राशि में प्रवेश करें. यहां पहले से विराजमान बुध, मंगर और शुक्र की युति से त्रिग्रही योग बनेगा.
जनवरी में इन ग्रहों का गोचर मेष राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन के तौर पर लाभ देगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होने से लक्ष्य साधने में मदद होगी. वहीं मिथुन राशि वालों को भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी. आए के नई सोर्स बढ़ेंगे. कन्या राशि वालों को कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा जो उन्नति के लिए लाभदायक होगा.