Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर घर में इस तरह सजाएं लड्डू गोपाल की झांकी, वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति
मोरपंख - नंद के लाल बाल गोपाल का जन्मदिन मनाने के लिए घरों में अनेकों तरीके से झाकियां बनाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी की झांकी में मोरपंख जरुर रखना चाहिए. मान्यता है इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. मोरपंख को कान्हा के मुकूट, झेले के आसपास लगा सकते हैं.
बांसुरी - जन्माष्टमी पर झांकी में श्रीकृष्ण की मूर्ति के पास बांसुरी रखें. कहते हैं जो लोग बाल गोपाल के जन्मोत्सव पर घर में झांकी सजाते हैं उनके अच्छे दिन जल्द शुरु हो जाते हैं. भाग्योदय होता है, किस्मत के द्वार खुल जाते हैं. झांकी में बांसुरी रखने से घर में सुख-शांति आती है, वास्तु दोष का नाश होता है.
गाय और बछड़ा - श्रीकृष्ण को गाय से बहुत प्रेम है. ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए झांकी में गाय और बछड़े की मूर्ति भी रखना चाहिए.
जन्माष्टमी झांकी की सही दिशा - घर के ईशान कोण में कान्हा जी की झांकी बनाएं. इससे वास्तु दोष से मुक्ति मिलता है. परिवार में प्रेम बढ़ता है.
वैजयंती के फूल - वैजयंती फूलों को बहुत सौभाग्यशाली माना गया है. जन्माष्टमी पर झांकी सजाने के लिए वैजयंती के फूलों का इस्तेमाल करें, मान्यता है इससे को वैजयंती के फूल चढ़ाने धन की कभी कमी नहीं रहती. कान्हा को वैजयंती के फूल बेहद प्रिय है.