Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर 5 चीजें गलती से भी न करें, कृष्ण पूजा का नहीं मिलेगा फल
गाय - गाय को हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया है. गौ सेवा से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. श्रीकृष्ण का गाय से गहरा संबंध है. वैसे तो गाय को कभी सताना नहीं चाहिए लेकिन जन्माष्टमी के दिन विशेषकर गाय को परेशान न करें. ऐसा करने से कृष्ण की भक्ति का फल नहीं मिलता.
तुलसी पत्र न तोड़ें - श्रीकृष्ण भगवान विष्णु का अवतार है. श्रीहरि की तरह तुलसी को कृष्ण प्रिया माना जाता है. जन्माष्टमी के दिन तलुसी तोड़ना अशुभ माना जाता है. श्रीकृष्ण जयंती पर कान्हा को भोग में तुलसी डालकर अर्पित करें, इसके लिए एक दिन पहले ही तुलसी की पत्तियां तोड़ लें.
चावल - जन्माष्टमी पर चावल और जौ से युक्त भोजन ग्रहण न करें. शास्त्रों के अनुसार एकादशी की तरह इस दिन भी चावल खाना निषेध है.
अनादर - जन्माष्टमी पर किसी का अनादर न करें, कान्हा के लिए सभी भक्त एक समान है फिर चाहे वो अमीर हो या गरीब. व्रत का पूर्ण फल तभी प्रप्त होता है जब किसी के प्रति द्वेष भावना न हो. जन्माष्टमी पर नकारात्मक विचार न लगाए, क्रोध का त्याग करें.
ब्रह्राचर्य - इस दिन व्रतधारी ब्रह्राचर्य का पालन अवश्य करें. साथ ही सात्विक भोजन करें. लहसून, प्याज, मांस, मदीरा का सेवन भूलकर भी न करें.