Jamnagar Famous Temple: जामनगर का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, जहां 50 साल से हो रहा है राम नाम का जाप
एबीपी लाइव | 28 Feb 2024 04:24 PM (IST)
1
जामनगर गुजरात में स्थित है. गुजारत के जामनगर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर में हनुमान जी बाल रूप में विराजमान हैं.
2
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के पहले के फंक्शन जामनगर में होंगे.आइये जानते है जामनगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल.
3
इस मंदिर की मान्यता है कि इस मंदिर में 1967 से मंदिर में श्रीराम धनु का निरंतर जाप चलता रहता है. इस वजह से इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ.
4
इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और बाल हनुमान के साथ श्री राम का भी आशीर्वाद लेते हैं.
5
इस मंदिर के दर्शन करने के लिए अनंत अबांनी भी आ चुके हैं. इस मंदिर की बहुत मान्यता है.