Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठानी एकादशी कल, ग्रह प्रवेश के लिए क्या ये दिन शुभ है?
देवउठनी एकादशी का दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. देवउठनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है.
साल 2024 में देवउठनी एकादशी 12 नवंबर के दिन पड़ रही है. इस दिन शालिग्राम भगवान का विवाह लक्ष्मी जी के स्वरुप तुलसी जी के साथ किया जाता है. शालिग्राम भगवान विष्णु जी के अवतार हैं.
इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से 4 माह के बाद जागते हैं.
अगर आप भी गृह प्रवेश करने की सोच रहे है तो गृह प्रवेश करने के लिए एकादशी तिथि शुभ मानी गई है. इसीलिए इस तिथि को शुभ माना जाता है. देवउठनी एकादशी का दिन अबूझ मुहूर्त है.
हिंदू परिवारों के लिए देवउठनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस दिन पूजा, अनुष्ठान , गृह प्रवेश जैसे शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न किए जा सकते हैं.
साल 2024 में 12 नवंबर का दिन अत्यंत शुभ है और अबूझ मुहूर्त है, इस दिन शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं.