Shani Dev: नए साल में इन 3 राशियों पर रहेगी शनि की नजर, जानें
नया साल जल्द ही शुरु होने वाला है, नए साल में शानि की नजर या कहें शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती इन तीन राशियों पर रहने वाली है.
इस समय शनि अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान है. साल 2024 शनि का परिर्वतन नहीं होगा. साल 2025 में शनि अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे और कुंभ से मीन राशि में जाएंगे.
मकर राशि वालों पर साल 2024 में शनि की साढ़ेसाती अपने आखिरी चरण पर होगी. कुंभ राशि वालों पर दूसरा चरण और मीन राशि वालों पर पहला चरण. इसमें सबसे ज्यादा कुंभ राशि वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
वहीं शनि की ढैय्या कर्क राशि वालों पर रहेगी. साल 2024 में इन कर्क राशि वालों को बेहद सावधानी बरतने की जरुरत है. नुकसान होने के चांस बहुत ज्यादा.
वहीं वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या रहेगी. साल 2024 में वृश्चिक को संभल कर रहने की जरुरत है. तबीयत खराब होने के चांस है. अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखें.