Vastu Dosh: घर में अगर है वास्तु दोष, तो मिलते हैं ऐसे संकेत
अक्सर वास्तु दोष की वजह से हमारे जीवन में तरह-तरह की दिक्कतें और परेशानियां आने लगती है. लेकिन हम उन परेशानियों से यह नहीं जान पाते कि यह दिक्कतें वास्तु की वजह से हैं.
अगर आपके घर का तुलसी का पौधा सूख रहा है तो इस बात पर ध्यान दें. ऐसा होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना होता हैय. ये संकेत देता है कि आपके घर में आर्थिक समस्याएं आने वाली हैं.
घर में बार-बार कांच का टूटना भी अशुभ माना जाता है. जिसका अर्थ है किसी बड़े संकट की दस्तक या परिवार के सदस्यों के बीच अनबन का होना. ये बात घर में वास्तु दोष का संकेत देती है.
सोना खोना, अगर आपके हाथ से बार-बार सोना खोता है तो इसका अर्थ है आपके घर में वास्तु दोष है. जिस वजह से ऐसा हो रहा है. साथ ही ये आर्थिक स्थिति खराब होने का भी संकेत देता है.
घर के सदस्यों का बिमार होना भी इस बात का प्रतीक है कि आपके घर में वास्तु दोष विराजमान है. एक बाद एक सदस्य का बिमार होना घर में वास्तु दोष को दर्शाता है.