Horoscope Today : मेष से कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा है? क्या कहते हैं आपके सितारे, यहां जानें
मेष राशि (Aries)- इस राशि वालों के लिए आज हादसे का अंदेशा है. संभलकर चलें, गिर सकते हैं. गीले स्थान पर फिसलने से भी चोट-चपेट का भय है. शादी-विवाह योग्य युवाओं के लिए आज कहीं से अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. युवा वर्ग कला और संगीत में भी रुचि लेंगे. इससे उनको अपनी छवि चमकाने का भी मौका मिलेगा. अपने अच्छे कामों से वरिष्ठ लोगों की शाबाशी बटोरेंगे. उनके काम से बॉस भी खुश रहेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- अति आत्मविश्वास से बचें. इसके फेर में आकर कहीं कोई ऐसा काम न कर बैठें कि लेने के देने पड़ जाएं. ऑफिस में कार्यों को लेकर दबाव बढ़ेगा. इससे परेशान न हों. व्यापार के क्षेत्र में यदि कोई नया प्रोजेक्ट स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं, यह समय अनुकूल नहीं हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- आज आपके ग्रह आपसे कुछ ज्यादा ही खर्च कराएंगे. कुछ ऐसे काम अचानक सामने आ सकते हैं, जिसमें आपको अपेक्षा से ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है. आपका अपने ही कार्यों से आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ेगा. कोई भी नये संबंध बनाने से पहले अच्छी तरह जांच-परख लें, जल्दबाजी में उठाया गया कदम भविष्य में आपके सामने परेशानी खड़ी कर सकता है.
कर्क राशि (Cancer)- लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कोताही न बरतें, प्रयास बराबर जारी रहने चाहिए. वाणी के मोल को समझें, खासकर टीचर वर्ग, आपके दो बोल किसी को उत्साह से भर सकते हैं तो किसी को हताशा की गर्त में भी धकेल सकते हैं. आर्थिक मामलों में आज विशेष सावधानी बरतें. माल-असबाब, रुपया-पैसा संभालकर रखें, क्योंकि इन पर चोर घात लगाए बैठे हैं.
सिंह राशि (Leo)- आज अपने व्यवहार, बातचीत में संयम बनाए रखें. आपका तीखा व्यवहार दूसरों को नाराज कर सकता है, इससे नुकसान आपका ही होगा। यदि शरीर पर कोई पुरानी चोट या घाव है तो आज ज्यादा सतर्क रहें, उस पर दोबारा चोट लग सकती है. अध्ययन में रुचि बढ़ाने के लिए यह सही समय है. धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लें, धर्म से जुड़ी पुस्तकें पढ़ें.
कन्या राशि (Virgo)- केवल भाग्य के भरोसे ही न बैठे रहें. भाग्य की अपेक्षा आपका कर्म ज्यादा श्रेष्ठ है. कर्म ही आपकी पूजा और पूंजी है. इसे बनाए रखें. हर क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है. यह करते हुए किसी को निराश न करें. कोई मदद मांगे तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. सफलता के लिए टीम को साथ लेकर काम करें.