Horoscope Today 2 September: मेष से लेकर कन्या राशि तक के लोगों का कैसा रहेगा भविष्यफल, जानें राशिफल
मेष- आपकी राशि का स्वामी मंगल धन भाव में होने से आज आप अपने ऊपर घन का खर्च करेंगे. परिवार को लेकर आज आप कुछ तनाव सा महसूस करेगें.
वृषभ- अगर आप कोई घर या कार लेने की सोच रहे है, तो आज आप टाल दें, तो बेहतर है. आपके वैवाहिक जीवन में भी आज किसी बात से झगड़ा हो सकता हैं. अगर आप व्यापार करते हैं, तो नए प्रोजेक्ट मिलने से आपको राहत मिलेगी, जिससे आय के साधन भी बढ़ेंगे.
मिथुन- आज आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं, लेकिन बच्चों के साथ या बच्चों की वज़ह से किसी बात पर तनाव भी हो सकता है. सेहत के हिसाब से आज का दिन आपके लिए बेहतर हो जाएगा, अगर कोई पूराना ईलाज़ चल रहा हैं, तो लापरवाही नहीं करे.
कर्क- आज आप अपने परिवार के आगे अपने अहम को दूर ही रखें, नहीं तो यही अहम वहम बन कर आपके परिवार की शांति भंग कर देगा. आज आप अपने खाने पीने का ख्याल रखें, आपको पेट में लीवर की समस्या हो सकती हैं. बच्चों को लेकर आज का दिन नया अवसर ले कर आ रहा हैं.
सिंह- परिवार को लेकर वैसे तो आज का दिन आपके लिए बेहतर हैं, किसी सदस्य को आज कोई नया अवसर मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा. आज कोई पूरानी बीमारी परेशान कर सकती हैं, जिसमे पैरों में दर्द या कमर में दर्द भी हो सकता हैं.
कन्या- आप आज प्रोपर्टी या कार लेने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन बेहतर रहेगा. अगर आप विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो आज के सितारे आपका फेवर में हैं. सेहत को लेकर कोई दर्द परेशान कर सकता है. अगर कोई जोड़ो का दर्द चला आ रहा हैं, तो लापरवाही न बरतें.