Aaj Ka Rashifal: मेष राशि, वृषभ राशि और मिथुन राशि वाले न करें ये काम, 6 राशियों का जानें आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले आज क्रोध पर काबू पाएं. क्योंकि गुस्सा आपकी सेहत भी बिगाड़ सकता है. बीपी की समस्या है तो वह हाई होकर मुसीबत और बढ़ा देगा. ऑफिस में तनाव लेने से बचें.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वाले गुरुवार के दिन कोई ऐसी बात न बोलें जो उनको चुभ जाए, दूसरों के भी सम्मान का ध्यान रखें. वाणी पर कंट्रोल रखें. क्योंकि आज के दिन अपने स्वभाव को लेकर पछताना पड़ सकता है. जमीन के काम से लाभ हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वाले आज व्यापार पर ध्यान दें. प्लानिंग के साथ काम करें. आज आपको धोखा देने वाले लोग भी मिल सकते हैं. आंख बंदकर विश्चास न करें. ये आपके लिए घातक साबित हो सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बनाना होगा. लक्ष्य का पाने में दिक्कत आ सकती है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए गुरुवार के दिन विशेष है. आज आप पर शिवजी की कृपा बरस रही है. आज का दिन खास है. भगवान शिव की कृपा से आज आपके रूके हुए काम पूर्ण हो सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले आज अपने स्वभाव के कारण परेशान रहेंगे. कुछ भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. आज के दिन आपको शांत और गंभीर रहने की जरूरत है. ऑफिस में कुछ लोग आपके काम पर नजर रखें हुए हैं. इसलिए सर्तक रहें. बॉस के पास आपकी नकारात्मक छवि नहीं बननी चाहिए. इसका ध्यान रखें.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों पर आज के दिन भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी हुई है. आज अच्छा समाचार मिल सकता है. नई जॉब की तलाश पूरी हो सकती है. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी. बिजनेस में भी लाभ की स्थिति बनी हुई है.