Horoscope Today 1 October 2022: नवरात्रि के छठे दिन इन राशियों पर बरसने जा रही हैं मां कात्यायनी की कृपा जानें राशिफल
वृषभ राशि (Taurus)- नवरात्रि का छठा दिन आपके लिए शुभ होने जा रहा है. इस दिन धन संबंधी कार्यों से लाभ प्राप्त करने का योग बना हुआ है. निवेश में रूचि रखते हैं तो लाभ हासिल कर सकते हैं. आज धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेगें. मान सम्मान में भी वृद्धि होती दिख रही है.
मिथुन राशि (Gemini)- मन प्रसन्न रहेगा. मां कात्यायनी की विशेष कृपा आप पर बनी हुई है. दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन शुभ है. जीवनसाथी के साथ कहीं घुमने का प्लान बना सकते हैं. अच्छा डिनर लेकर जाकर सरप्राइज दे सकते हैं. संतान की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. ध्यान रखें.
धनु राशि (Sagittarius)- विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ है. इस दिन किसी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं करियर को लेकर आ रही कोई बड़ी दिक्कत दूर हो सकती हैं. वहीं जो लोग व्यापार में आदि से जुड़े हैं उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं. यात्रा करनी पड़ सकती है. मां कात्यायनी आज आपको परिश्रम का फल प्रदान करेगीं.
कुंभ राशि (Aquarius)- आपकी राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. नवरात्रि के छठे दिन शनिवार पड़ रहा है, इसलिए ये दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इस दिन मां कात्यानी की पूजा आपके लिए लाभकारी साबित होगी. किसी बाधा, परेशानी या रूकावट से मुक्ति पाएंगे. यदि सरकारी नौकरी करते हैं तो कोई अच्छा समाचार मिल सकता है.
मीन राशि (Pisces)- शनिवार का दिन आपके लिए विशेष है. इस दिन मान सम्मान में वृद्धि होगी. किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिल सकता है. संबंधों का लाभ मिलेगा. कोई लंबे समय से रूका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है. अचानक धन आगमन का भी संकेत मिल रहा है. धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे. विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो सफलता मिल सकती है.