Weekly Horoscope : तुला, वृश्चिक, धनु और इन राशियों को इस सप्ताह देना होगा ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले इस सप्ताह धन लाभ की स्थिति बन रही है. अपनी प्रतिभा और क्षमताओं में वृद्धि करें. तुला राशि वालों को इस हफ्ते खान-पान में सावधानी बरतनी होगी. अत्यधिक मिर्च-मसाला या तली चीजें खाने से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है. मां की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के लो इस सप्ताह विशेष ध्यान दें. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. इसके साथ यदि कोई पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें. इस हफ्ते चोट लगने का योग बना हुआ है. आर्थिक मामलों में भी विशेष सतर्कता बरतनी होगी. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें. ऑफिस में काम का प्रेशर रहेगा. नकारात्मक होने की जरूरत नहीं है. नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. इसके लिए स्वयं को तैयार करें.
धनु राशि (Sagittarius)- आपके इस सप्ताह भ्रम की स्थिति से बचना होगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेने से इस सप्ताह बचना चाहिए. जो भी टारगेट आपको मिले हैं उन्हे ठोस रणनीति और योजना बनाकर पूरा करने का प्रयास करें. इससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी. बॉस का सहयोग और सर्मथन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि देखें तो पाचन तंत्र को लेकर अलर्ट रहना है, विशेष कर इस राशि कि महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए.
मकर राशि (Capricorn)- धन की बचत करने में मुश्किल आ सकती है. धन का व्यय रोकना होगा. ध सप्ताह के मध्य में ऑफिस से संबंधित कुछ शुभ समाचार आपको मिल सकती है. बॉस आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा यदि उच्च रक्तचाप की समस्या है तो इस ओर विशेष ध्यान रखें.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वाले इस सप्ताह क्रिएटिविटी के साथ काम करें. लाभ होगा. धन लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. नए संबंध बनेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. नए जॉब की तलाश में है तो ये तलाश पूरी हो सकती है. अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. जीवनसाथी के साथ तालमेल बिगड़ सकता है. छोटी-छोटी बातों को लेकर तकरार होने की आशंका है.
मीन राशि (Pisces)- इस हफ्ते काम की अधिकता रहेगी. काम के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. अपनों के लिए समय निकालने में मुश्किल आ सकती है. इससे घर का माहौल प्रभावित हो सकता है. परिजनों को समय देना का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में तनाव और तकरार की स्थिति न बनने दें. सप्ताह के अंतिम दो दिन कैरियर को लेकर कुछ चिंता हो सकती है, लेकिन यह तनाव अल्पकालीन रहने वाला है. घर परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा.