Weekly Horoscope : इन 6 राशियों के लिए आने वाले 7 दिन होने जा रहे हैं बहुत ही विशेष, जानें साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह खास होने जा रहा है. इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में गुरु व मंगल ग्रह का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे दिमाग में अध्ययन करने का विचार आएगा. निवेश करने की प्लानिंग हो सकती है, और किया गया निवेश भविष्य में लाभ भी देगा, समय बर्बाद न हो इस बात पर विशेष ध्यान रखना है.
वृषभ राशि (Taurus)- वृष राशि वालों को इस सप्ताह नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा. जॉब और करियर में आपको आगे बढ़ने के लिए नई प्रेरणा मिलेगी. बिजनेस से जुड़े लोग सावधानी रखें, अनावश्यक रूप से माल की खरीद करना नुकसानदायक है. नशे की लत से छुटकारा पाने का उत्तम समय है. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो रोग परेशान कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों को इस हफ्ते मित्रों और जीवनसाथी के प्रति वफादार रहना होगा. धर्म, दान और पुण्य के कार्य कर सकते हैं. ऐसे अवसरों का लाभ उठाएं. इस सप्ताह कार्य को लेकर बहुत अधिक तनाव नहीं रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय अपनी नींव को मजबूत करने वाला है इसके लिए बेसिक चीजें पढ़नी चाहिए ताकि नींव मजबूत हो.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले इस सप्ताह के प्रारंभ में निराशा से घिर सकते हैं. इससे बचें. नकारात्मक विचार बार-बार मन को परेशान करेंगे लेकिन दो दिन बाद ही मन में ऊर्जा का संचार होगा. हनुमान जी की आराधना करें. छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोध न करें. सप्ताह के मध्य में ऑफिस की ओर से आपको शुभ सूचना मिल सकती है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के लोग सावधान रहें. इस हफ्ते लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा और चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. सेहत पर ध्यान देना होगा और सफलता पाने के लिए कठोर अनुशासन का पालन करना होगा. ज्यादा मानसिक तनाव सेहत बिगाड़ सकता है. पद का दुरुपयोग न करें. स्वार्थी न बनें.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले जॉब और करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिस में बॉस के दिल में आपके प्रति मान-सम्मान बढ़ेगा. बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं. मार्केटिंग या सेल से संबंधित कार्य करने वालों के लिए सप्ताह शुभ है. व्यापार से जुड़े लोग साहस एवं पराक्रम के बल पर सफल होगें वहीं दूसरी ओर आर्थिक आय में भी वृद्धि हो सकती है.