Monthly Horoscope: जुलाई में इन 5 राशियों को हानि से बचने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान, जानें मासिक राशिफल
July Monthly Horoscope 2022: जुलाई का महीना मेष, मिथुन,कन्या,धनु और मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, हानि होगी या लाभ, आइए जानते हैं मासिक राशिफल-
मेष राशि (Aries)- जुलाई का महीना आपके लिए कुछ मामलों में ठीक नहीं रहने वाला है. आत्मविश्वास में कमी महसूस कर सकते हैं. ऑफिस में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. टीम का सहयोग प्राप्त करेंगे. बिजनेस 10 जुलाई 2022 के बाद से अच्छा मुनाफा प्राप्त होने की उम्मीद है. सेहत का ध्यान रखें.
मिथुन राशि (Gemini)- बुध का परिवर्तन 2 जुलाई को हो रहा है. मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है जो इस दिन से आपकी राशि में गोचर करेगा. बुध का मिथुन राशि में आन शुभ फल प्रदान करेगा. बिजनेस में लाभ होगा. वकालत, गायन और लेखन के काम से जुड़े लोगों के लिए ये समय अच्छा है.
कन्या राशि (Virgo)- धन लाभ होगा. जुलाई का महीना लाभ लेकर आ रहा है. आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे. आय में भी वृद्धि होगी. धन के मामले में स्थितियां बेहतर हो सकती है. मान अशांत रहेगा. किसी मित्र से संबंध प्रभावित हो सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)- जुलाई का महीना आपके लिए कुछ मामलों में अच्छा रहेगा. इस महीने धर्म-कर्म के कामों में रूचि लेंगे. घर परिवार में भी खुशी का माहौल बनेगा. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ये समय अच्छा है. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.
मकर राशि (Capricorn)- जुलाई का महीना आपके लिए विशेष है. व्यापार में लाभ प्राप्त हो सकता है. नए लोगों से मुलाकात होगी. विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. वाद-विवाद की स्थिति से बचें. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. जीवन साथी की सेहत परेशानी का कारण बन सकती है.