Holika Dahan 2024: होलिका दहन की रात इस अनाज का उपाय कर सकता है आपको मालामाल
होलिका दहन के दौरान होलिका की अग्नि में गेहूं की बालियां अर्पित की जाती है.
होलिका दहन के दौरान होलिका की अग्नि में गेहूं की बालियां अर्पित की जाती है.गेहूं की बालियां अग्नि में अर्पित करने से आपकी आर्थित स्थिति में सुधार होता है.
गेहूं की बाली अग्नि में अर्पित करने से मां लक्ष्मी की कृपा अपने भक्तों पर सदैव बनी रहती है साथ ही घर में सुख-समृ्द्धि का वास होता है.
ऐसा माना गया है होलिका की अग्नि में 7 गेहूं की बालियों की आहुति देनी चाहिए. 7 गेहूं की बालियों को अपने ऊपर से 7 बार घुमा लें. इसके बाद इन्हें होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दें.
होलिका दहन के दिन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रात 11.13 बजे से लेकर रात 12.27 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप पूजा कर सकते हैं. घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होगा, साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव रहेगी. इसके अगले दिन रंग खेलने वाली होली खेली जाएगी.