Holi 2024: होलिका दहन और होली पर भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, चली जाएगी सुख-समृद्धि
सुहान का सामान: होली और होलिका दहन के दिन सुहागिन स्त्रियों को सुहान के सामान जैसे- सिंदूर, आलता, बिंदी, चूड़ी आदि जैसी चीजों का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से सुहाग पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
सफेद चीजों का दान: ज्योतिष के अनुसार सफेद रंग की चीजों का संबंध चंद्रमा और शुक्र देव से होता है. इसलिए होली और होलिका दहन पर सफेद चीजें जैसे चावल, दूध, दही, शक्कर आदि का दान भी नहीं करना चाहिए. इससे कुंडली में इन शुभ ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है.
वस्त्र का दान: शास्त्रों में वस्त्र के दान को बहुत उत्तम बताया गया है. लेकिन होलिका दहन और होली वाले दिन भूलकर भी वस्त्र का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन से सुख-समृद्धि और खुशहाली चली जाती है.
धातु का दान: होली और होलिका दहन के दिनों में लोहे और स्टील जैसी धातु से बनी वस्तुओं का दान न करें. साथ ही इन धातुओं का सामान होली पर किसी अन्य व्यक्ति से लेने से भी बचना चाहिए. होली पर इन चीजों का लेन-देन करना आर्थिक रूप से नुकसानदायक होता है.
धन का दान: होली और होलिका दहन के दिनों में आपको पैसों का दान करने से भी बचना चाहिए. इन दिनों में पैसों का दान करने से आर्थिक स्थिति पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
सरसों का तेल: ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन और होली वाले दिन सरसों तेल का भी दान नहीं करना चहिए. इन दिनों में सरसों तेल का दान करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं. लेकिन आप अन्य दिनों में सरसों तेल का दान कर सकते हैं.