Holi 2024 Date: साल 2024 में होली कब? जानें रंग खेलने और होलिका दहन की सही डेट
रंगों का पर्व होली साल 2024 में किस दिन मनाया जाएगा. होलिका दहन पर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है.पूरे देश में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
साल 2024 में होली का पर्व 25 मार्च, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. साथ ही होलिका दहन एक दिन पहले 24 मार्च, 2024 रविवार के दिन होगा.
होलिका दहन भद्रा काल में किया जाता है.होलिका दहन को लेकर कहा गया है कि ये पर्व भद्रा रहित पूर्णिमा की रात को मनाना उत्तम रहता है.फाल्गुन पूर्णिमा पर शाम के समय गोधूलि बेला में अगर भद्रा का प्रभाव हो तो होलिका दहन नहीं करना चाहिए.
देश के अलग-अलग हिस्सों में होली का पर्व अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. फूलों की होली, लड्डू की होली, लठ्ठमार होली. बज्र में होली का महोत्सव 40 दिन तक मनाया जाता है.
इस पर्व को लेकर लोगों कई दिन पहले से इसकी तैयारी शुरु कर देते हैं. होलिका दहन में नकारात्मकता का नाश होता है और पॉजीटिव एनर्जी की शुरुआत होती है.