Holi 2024: होली और चंद्र ग्रहण एक ही दिन, जानें इस विशेष दिन पर ध्यान रखने वाली बातें
साल 2024 में मार्च का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मार्च के महीने में होली और चंद्र ग्रहण एक साथ एक ही दिन पड़ने वाले हैं. साल 2024 में होली 25 मार्च के दिन पड़ रही है वहीं साल 2024 का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण भी इसी दिन पड़ेगा.
होली हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को पड़ती है, वहीं चंद्र ग्रहण भी जब भी लगता है उस दिन पूर्णिमा तिथि होती है. साल 2024 में यह दुर्लभ संयोग 25 मार्च के दिन पड़ रहा है. इस गदिन चंद्र ग्रहण का समय सुबह 10:24 बजे से दोपहर 3:01 बजे तक रहेगा.
जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया के हल्के, बाहरी हिस्से, पेनुम्ब्रा से होकर गुज़रता है, तो उपछाया चंद्र ग्रहण होता है. इसे पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण भी कहा जाता है. उपछाया चंद्र ग्रहण में चंद्रमा का आकार नहीं बदलता. इस दौरान चंद्रमा आम दिनों की तरह ही दिखाई देता है. बस चांद का रंग हल्का सा मटमैला रंग सा दिखाई पड़ता है.
इस बात को जानना बहुत जरुरी है कि चंद्र ग्रहण 3 तरह के होते हैं पहला आंशिक चंद्र ग्रहण, दूसरा पूर्ण चंद्र ग्रहण और तीसरा उपछाया ग्रहण. साल 2024 मार्च में लगने वाला ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा.
25 मार्च के दिन को विशेष माना जा रहा है.चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. हालांकि 25 मार्च का चंद्र ग्रहण एक उपछाया ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन सूतक काल में जरुरी बातों का विशेष ख्याल रखने की जरुरत होती है.
ग्रहण के दिन विशेष तौर पर गर्भवती महिलाएं घर से बाहर ना निकलें. 25 मार्च का दिन मीन राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन मीन राशि में सूर्य बुध राहु युति का योग बन रहा है.