Holi Ke Upay: होली के दिन जरूर करें ये काम, जीवन में मिलेगी खूब तरक्की, लक्ष्मी मां की होगी कृपा
होली का त्योहार इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा. होली का त्योहार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. होली के दिन देवी-देवताओं की उपासना भी की जाती है.
होली के दिन विशेष मंत्रों का जाप करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है. इससे कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र में होली के रंगों से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में खूब तरक्की मिलती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन के दिन एक सूखा नारियल, काला तिल, लौंग और पीली सरसों को अपने सर के ऊपर फेर कर इन चीजों को अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से हर तरह के मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलता है.
अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी भी प्रकार के शारीरिक रोग से पीड़ित है तो उन्हें होलिका दहन में भस्म हुई लकड़ी की राख का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है.
ग्रह दोष से परेशान हैं तो इससे मुक्ति के लिए शिवलिंग की पूजा के समय होलिका दहन के भस्म को उन्हें अर्पित करें. इसके बाद इस भस्म को पानी में मिलकर स्नान कर लें. होली के इस उपाय से उग्र ग्रह शांत हो जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली पर्व के दिन व्यक्ति को घर के मुख्य द्वार पर हल्का गुलाल डाल देना चाहिए. इसके साथ ही घर के मुख्य द्वार पर दो मुखी दीपक जलाना चाहिए. माना जाता है कि इस उपाय से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं और आय में वृद्धि के मार्ग खुलते हैं.
होली के दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करनी चाहिए. माता लक्ष्मी को लाल गुलाल, पुष्प, फल इत्यादि अर्पित करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. इन उपायों से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
अगर आप काफी समय से किसी तरह की आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस होलिका दहन के दिन नारियल को गोले में बुरा भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें. होलिका दहन के दिन इस उपाय को करने से सारी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
होलिका दहन के बाद लकड़ी की राख को घर लाएं और उसमें राई और नमक मिला दें. अब इस राख को किसी साफ-सुथरे बर्तन में डालकर घर के किसी पवित्र स्थान पर रख दें. इस उपाय को घर से सारी नाकरात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.