एक्सप्लोरर
Holi 2023: होली का हर रंग कुछ कहता है, क्या कहता है आपका पंसदीदा रंग आइये जानें
Holi 2023: होली का हर रंग कुछ कहता है. कौन- सा है आपका पंसददीता रंग आइये जानते है आपके फेवरेट रंगों के बारे में.
होली 2023 स्पेशल
1/6

लाल रंग- होली पर लाल रंग हर्ष और उल्लास का प्रतीक माना जाता है. लाल रंग को बेहद शुभ माना जाता है.
2/6

गुलाबी रंग- गुलाबी रंग का गुलाल प्यार का प्रतीक है, इसे हम अपने प्रिय जनों को लगाते है, जिनसे हमें सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.
3/6

हरा रंग- होली पर हरे रंग से खेलना या लगाना प्रकृति से प्यार को जताता है. हरा रंग बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुध लेहि को दर्शता है.
4/6

नीला रंग- नीला रंग शांति को दर्शाता है , जल और वायु का रंग नीला माना गया है नीला रंग पूर्णता को बताता है.
5/6

पीला रंग - होली पर पीला रंग पवित्रता का प्रतीक माना गया है. होली के दौरान लोग पीले रंग से होली खेलते है. इस मौसम में खिलने वाले फूल भी पीले होते हैं. यह रंग समृद्धि और यश को बताता है.
6/6

सफेद रंग - सफेद रंग बच्चों को बेहद अच्छा लगता है. प्रकृति के सभी रंगों को एक समान मिलने पर सफेद रंग बनता है.
Published at : 26 Feb 2023 10:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























