Hindu Nav Varsh 2025: सनातन धर्म का न्यू ईयर कब आता है? इस दिन क्या विशेष है, जानें
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को सारे संसार की शुरुआत का दिन माना जाता है. इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और जगत के कार्य आरंभ हुए थे.
इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है. इस दिन चैत्र नवरात्रि का आरंभ भी होगा. 9 दिन तक मां दुर्गा की पूजा होती है.
हिंदू नववर्ष को भारत के अलग-अलग राज्य में अनेक तरीकों से मनाया जाता है. हिंदू नववर्ष के दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, सिंधि समाज के लोग चेती चंड का पर्व, कर्नाटक में युगादि और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में उगादी, गोवा और केरल में कोंकणी समुदाय के लोग संवत्सर पड़वो कश्मीर में नवरेह, मणिपुर में सजिबु नोंगमा पानबा का पर्व मनाते हैं.
वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक इस वर्ष सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु की युति मीन राशि में होने से बुधादित्य, मालव्य, इंद्र और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ और लाभकारी योग बनेगा.इस राजयोग से आय में वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन के अच्छे योग हैं.
हिंदू नववर्ष के पहले दिन सुबह 7.46 मिनट से दोपहर 12.26 तक शुभ मुहूर्त रहेगा. हिंदू नववर्ष के पहले दिन गणपति, मां दुर्गा, विष्णु जी, लक्ष्मी जी, सूर्य देव की पूजा जरुर करें.
हिंदू नववर्ष के राजा भगवान सूर्य हैं. दरअसल, इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत रविवार के दिन हो रही है. इस दिन का स्वामी भगवान सूर्य को माना जाता है.