Hanuman Ji: हनुमान जी के भारत में मौजूद हैं ऐसे रहस्यमयी मंदिर, जिनके बारे में जान उड़ जाएंगे होश
सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा करने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. उनकी पूजा करने से और राम नाम जपने से जीवन में हनुमान जी कृपा बरसती है. राम भक्त हनुमान जी के भारत में ऐसे कई चमत्कारी मंदिर है, जहां दर्शन मात्र से ही सारे दुख दूर हो जाते हैं.
लक्ष्मेश्वर हनुमान मंदिर कर्नाटक के गडग जिले के कोरीकोप्पा गांव में मौजूद है. इस मंदिर की खास बात ये है कि इस मंदिर में हनुमान जी की पूजा मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा की जाती है. इस मंदिर को लेकर लोगों की अपनी अपनी मान्यताएं हैं.
लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर. ये मंदिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा को स्पर्श करने भर से ही आपके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और आपको अपना पिछला जन्म याद आ जाता है. इस मंदिर को लेकर काफी कहानियां प्रचलित है.
सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर ये मंदिर मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के बोलाई गांव में स्थित है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि मूर्ति को छूने भर से ही व्यक्ति के चर्म रोग धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं. इस मंदिर को लेकर ये भी मान्यता है कि मंदिर के सामने से निकलने वाली ट्रेन अपने आप धीमी हो जाती है.
बिना छत वाले हनुमान जी का मंदिर जितना रहस्यों से भरा है, उतनी ही इसके पीछे की कहानी. ये मंदिर राजस्थान के जालोर के कानिवाड़ा में स्थित है. इस मंदिर को लेकर माना जाता है कि यहां पर विराजमान हनुमान जी की मूर्ति अपने आप प्रकट हुई है और इसके ऊपर कोई भी छत नहीं है. मान्यता के मुताबिक जो भी व्यक्ति छत निर्माण कराने की कोशिश करता है, उसके साथ अप्रिय घटना घटित होने लगती है.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लुंड्रा गांव में बना हनुमान जी का ये मंदिर अपने आप में रहस्यों से भरा है. ग्रामीणों के अनुसार नेशनल हाइवे के किनारे में बना हनुमान जी के प्राचीन मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति अपने आप बढ़ती जा रही है. जो अपने आप में रहस्यों से भरा है.