Hanuman Jayanti 2024: 23 अप्रैल का दिन का है विशेष, हनुमान जी की कृपा के साथ कर लें शनि देव को भी प्रसन्न
23 अप्रैल का दिन विशेष है. इस दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा. संयोग से हनुमान जयंती के दिन मंगलवार का दिन भी पड़ रहा है.
हनुमान जयंती को हनुमान जी की जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन मंगलवार को सूर्योदय के बाद हुआ था. उनका जन्म चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न के दौरान हुआ था.
साल 2024 में भी 23 अप्रैल के दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा. चित्रा नक्षत्र में हनुमान जी की उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं और मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है. हनुमान जयंती पर चित्रा नक्षत्र और वज्र योग में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाना बहुत शुभ माना जाता है.
हनुमान जयंती के दिन अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करें. शमी के वृक्ष पर जल जरूर चढ़ाएं. सुदंरकांड का पाठ करें.
हनुमान जयंती के दिन सुबह पीपल के पेड़ पर जल अवश्य चढ़ाए. मंदिर में जरूरतमंदों को खाना खिलाएं और साथ ही तिल, चीनी और लाल चने का दान करें.
हनुमान जी ने शनिदेव को रावण की कैद से मुक्त कराया था. इसीलिए शनिदेव ने हनुमान जी को वर दिया कि जो कोई शनिवार के दिन हनुमान जी की भी पूजा करेगा, उसे शनिवार कभी परेशान नहीं करेंगे.