Guruwar Upay: कमजोर बृहस्पति विवाह में डालता है विघ्न, गुरुवार को करें ये एक काम, शादी में नहीं आएगी रुकावट
गुरु ग्रह के दुर्बल होने के कारण विवाह में रुकावटें आ रही है तो केले के वृक्ष की जड़ पीले वस्त्र में बांधकर दाहिने हाथ में धारण कर लें. इसे पहनने से पहले विधि विधान से पूजा करें. मान्यता है शादी की अड़चने दूर होती है.1
बृहस्पति के कमजोर होने पर आपके किए अच्छे कार्य का श्रेय भी दूसरों को मिल जाता है. ऐसे में तरक्की रुक जाती है. इसके लिए गुरुवार के दिन चमेली के 9 या 12 पुष्प लेकर बहते जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही पीला कनेर पुष्प बृहस्पति देव की प्रतिमा पर चढ़ाएं.
शिक्षा या करियर में गुरु की खराब स्थिति बाधा डाल रही है तो हर गुरुवार को भीगी हुई चने की दाल गुड के साथ मिलाकर गाय को खिलाएं. ये लाभ देगा.
गुरु दोष के कारण व्यक्ति बहुत ही कठिनाई से धन कमा पाता है. ऐसे में आर्थिक मजबूती लाने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी, चने की दाल, केसर, पीले वस्त्र, पीतल आदि का दान करें.
गुरु ग्रह के बीज मंत्र ‘ॐ बृं बृहस्पते नम:’ का जाप कम से कम 108 बार या एक माला करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है.