Guruwar Upay: साल का पहला गुरुवार खास बनाएं, विष्णु जी कृपा पाने के लिए करें ये उपाय
साल का पहला गुरुवार आज है. इस दिन को खास बनाने के लिए और विष्णु जी कृपा पाने के लिए आज के दिन भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने घी का दीपक जरुर जलाएं.
इस दिन विष्णु जी की कृपा प्राप्त करने के लिए विष्णु सबस्ननाम का पाठ जरुर करें. ऐसा माना जाता है विष्णु सबस्ननाम का पाठ करने से जीवन में सुख समृधि और धन प्राप्ति होती है.
गुरुवार का दिन खास होता है. गुरुवार का दिन विष्णु जी की पूजा को समर्पित है. पौराणिक कथा के अनुसार सभी पक्षियों में सबसे विशाल गरुड़ ने गुरुवार के दिन ही विष्णु जी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया था.
गरुड़ की सफल तपस्या के कारण गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित हो गया.इसीलिए साल के पहले दिन अगर आप विष्णु जी की कृपा पाना चाहते हैं और अगर आपकी कुंडली में गुरु का दोष हो तो हर गुरुवार को शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
साल का पहला गुरुवार खास बनाएं और विष्णु जी की कृपा पाएं. इन अचूक उपाय से आप विष्णु जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.