Guruwar Ke Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो गुरुवार के दिन जरूर करें धन प्राप्ति के ये उपाय
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है. कुंडली में गुरू की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है.
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन किया गया कुछ उपाय उत्तम माना जाता है. गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से धन से संबंधित सारी सारी समस्या दूर हो जाती है.
गुरुवार के दिन सुबह स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करें. इसके बाद तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करें. इससे भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. इस दिन धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करने से पैसे-रुपयों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है.
अगर आपका धन काफी लंबे समय से कहीं अटका हुआ है तो थोड़े चावल में हल्दी मिलाकर इन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें. इस उपाय को करने के कुछ ही दिनों बाद आपको अटका हुआ धन वापस मिल जाएगा.
गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्हें पीले फूल, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें. माना जाता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से आर्थिक तंगी के हालात बनते हैं.