Guru Pushya Nakshatra 2024: आज गुरु पुष्य योग में कर लें ये 5 काम, खिंची चली आएगी लक्ष्मी
गुरु पुष्य योग की शुरुआत 25 जनवरी 2024 को सुबह 08.16 मिनट पर हो चुकी है और 26 जनवरी 2024 को सुबह 10.28 मिनट पर ये समाप्त होगा. शास्त्रों के अनुसार गुरु पुष्य योग में पारद लक्ष्मी घर में स्थापित करना समृद्धिदायक होता है. मान्यता है पारद लक्ष्मी की के घर में होने से धन की कभी कमी नहीं होती.
शास्त्रों के अनुसार गुरु पुष्य योग में पारद लक्ष्मी घर में स्थापित करना समृद्धिदायक होता है. मान्यता है पारद लक्ष्मी की के घर में होने से धन की कभी कमी नहीं होती.
आज पौष पूर्णिमा की रात निशिता काल मुहूर्त में कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. लक्ष्मी जी को कमलगट्टा चढ़ाएं. इससे अटके काम पूरे होते है. धन प्राप्ति के नए स्त्रोत खुलते हैं.
'ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः चन्द्रमसे नमः' का जप करें- पौष पूर्णिमा की रात इस मंत्र का जाप करते हुए चंद्रमा को अर्घ्य दें. मान्यता है इससे मानसिक तनाव दू होता है. वैवाहिक जीवन, आर्थिक जीवन सुखमय बनता है.
गुरु पुष्य योग पर नए व्यापारिक कार्य की शुरुआत करना शुभ रहता है. जमीन, संपत्ति और घर खरीदना अच्छा माना गया है. गृह प्रवेश के लिए आज का दिन बहुत शुभ है.