Guru Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत में शाम को करें गंगाजल का खास उपाय, विवाह में नहीं आएंगी रुकावटें
जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, शादी में बार-बार अड़चने आ जाता है उन्हें गुरु प्रदोष व्रत के दिन वह तांबे के लौट में जल, एक बेलपत्र, चुटकी भर हरा मूंग और गुड़ की डली उसमें डालकर. शिवलिंग पर चढ़ाएं. ये उपाय प्रदोष काल में करना है. मान्यता है इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.
जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, शादी में बार-बार अड़चने आ जाता है उन्हें गुरु प्रदोष व्रत के दिन वह तांबे के लौट में जल, एक बेलपत्र, चुटकी भर हरा मूंग और गुड़ की डली उसमें डालकर. शिवलिंग पर चढ़ाएं. ये उपाय प्रदोष काल में करना है. मान्यता है इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.
जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, शादी में बार-बार अड़चने आ जाता है उन्हें गुरु प्रदोष व्रत के दिन वह तांबे के लौट में जल, एक बेलपत्र, चुटकी भर हरा मूंग और गुड़ की डली उसमें डालकर. शिवलिंग पर चढ़ाएं. ये उपाय प्रदोष काल में करना है. मान्यता है इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.
ग्रह बाधा के कारण कन्या के विवाह में रुकावटें है तो गुरु प्रदोष व्रत के दिन वट वृक्ष में जल अर्पित करें, हल्दी चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें. गौरी आवे ,शिव जो ब्यावे.अमुक का विवाह तुरंत सिद्ध करें. कहते हैं इससे घर में जल्द शहनाईयां बजती हैं.
ग्रह बाधा के कारण कन्या के विवाह में रुकावटें है तो गुरु प्रदोष व्रत के दिन वट वृक्ष में जल अर्पित करें, हल्दी चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें. गौरी आवे ,शिव जो ब्यावे.अमुक का विवाह तुरंत सिद्ध करें. कहते हैं इससे घर में जल्द शहनाईयां बजती हैं.