Guru Nanank Jayanti 2023: गुरु नानक जयंती अवसर पर जानें गुरु नानक देव जी के जीवन की 10 बड़ी बातें
गुरु नानक देव ने ही इक ओंकार का नारा दिया था और कहा था सबका पिता वही है इसलिए सभी से प्रेम करना चाहिए.
लोगों को प्रेम, एकता, समानता और भाईचारा का संदेश देना चाहिए.
हमे कभी भी किसी दूसरे का हक नहीं छीनना चाहिए. मेहनत और सच्चाई से गरीबो और जरुरतमंदो की मदद करनी चाहिए.
हमेशा लोभ का त्याग करना चाहिए और मेहनत कर सही तरीकों से धन कामना चाहिए.
गुरु नानक देव पुरुष और स्त्री को हमेशा बराबर मानते थे उनके अनुसार कभी भी महिलाओं का अनादर नहीं करना चाहिए.
हमेशा लोभ का त्याग करना चाहिए और मेहनत कर सही तरीको से धन कामना चाहिए.
अंत काल नारायण सिमरे ऐसी चिंता में जो मरे भक्त त्रिलोचन जे नर मुक्त पीताम्बर मंगे हृदय बसे
जब आप किसी की सहायता करते हैं तो भगवान आपकी मदत करता है. हमेशा दूसरों की सहायता के लिए आगे रहो.
मेहनत और ईमानदारी से काम करके उसमे से जरूरतमंद को भी कुछ देना चाहियें.
कर्म भूमि पर फल के लिए कर्म सबको करना पड़ता है. ईश्वर तो लक़ीरें देते हैं पर रंग हमको भरना पड़ता है.